गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक, होली पर विशेष निगरानी और गश्ती अभियान की योजना
गोमिया/डेस्क
होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को गोमिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने की, जिसमें बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ आफताब आलम, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में बताया गया कि गोमिया थाना क्षेत्र में होलिका दहन के लिए 35 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी. पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से आग्रह किया गया कि वे सजग रहें और त्योहार को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाने में सहयोग करें.
थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा कि किसी को भी जबरन रंग-गुलाल नहीं लगाया जाएगा, बल्कि केवल स्वेच्छा से रंग लगाने की अनुमति होगी. उन्होंने यह भी कहा कि नशे की हालत में हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरतेगा. किसी भी तरह के विवाद को तुरंत सुलझाने और यदि मामला गंभीर हो तो पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस प्रशासन ने त्योहार के दौरान विशेष गश्ती अभियान चलाने की घोषणा की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. बैठक के बाद थाना परिसर में होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी समुदायों के लोग शामिल हुए और आपसी भाईचारे का संदेश दिया.
बैठक में मुखिया तारामणि देवी और रामबृक्ष मुर्मू, पंसस विष्णुलाल सिंह, राजेश विश्वकर्मा, श्यामसुंदर महतो, दुलाल प्रसाद, विपिन कुमार, अजय रंजन, विकास जैन, रविशन मांझी, पंकज जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.