Homeबोकारोगोमिया: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिव ने दिया धरना

गोमिया: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिव ने दिया धरना

गोमिया: दो सूत्री मांग को लेकर पंचायत सचिव ने दिया धरना
Gomia: झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ, झारखंड रांची के आह्वान पर शुक्रवार को गोमिया प्रखंड पंचायत सचिव संघ ने प्रखंड कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। इस धरने में पंचायत सचिव अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर बैठे.

क्या है मांग
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर 25% पद प्रोन्नति वरीयता के आधार पर दिया जाए, और शेष 25% पद सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से तीन बार अवसर देते हुए भरे जाएं.

पंचायत सचिव का मूल ग्रेड पे 2400 रुपए किया जाए.

धरने में पंचायत सचिव गजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजू मल्लाह, सुदामा तुरी, राधा कुमारी, संजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, नितेश कुमार, रितु कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनम कुमारी, मोहसिना परवीन, प्रीति कुमारी, अनुज रंजन, चंदन कुमार, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश रविदास, पंकज कुमार, अजय कुमार और विवेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

प्रखंड पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने बताया कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इन्हीं दो सूत्री मांगों को लेकर आगामी 31 जुलाई को बोकारो जिला मुख्यालय में भी धरना दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular