गोमिया: निर्माण स्थल पर हाथियों का हमला, मिस्त्री आया झुंड की चपेट में
गोमिया
महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास बुधवार की रात एक निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और एक मिस्त्री झुंड की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार, धरमपुर गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर पश्चिम में एक क्रेशर का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां पांच मिस्त्री और मजदूर दिनभर काम करने के बाद एक अर्धनिर्मित सीट के बने कमरे में विश्राम कर रहे थे। रात करीब 11 बजे 7-8 हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और कमरे की दीवार तोड़ दी।
हाथियों की आहट और दीवार गिरने से सभी मजदूर घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कुल्टी निवासी 49 वर्षीय मिस्त्री कलाम अंसारी झुंड की चपेट में आ गए। उसे कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हाथियों ने कमरे में रखे चावल, अनाज व अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही महुआटांड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को जानकारी दी गई, जिसके बाद महुआटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मिस्त्री कलाम अंसारी की मौत की सूचना परिजनों को मिलने के बाद वे धरमपुर पहुंच चुके हैं।
मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में घूम रहा है, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के खिलाफ वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाओ दल को सक्रिय करने और संसाधनों की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।