गोमिया: पिट्स का छात्र सीए बनकर स्कूल का नाम किया रोशन
Gomia: गोमिया के पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र आकर्ष कुमार ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (ICAI) की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनकर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। योगेंद्र यादव के पुत्र आकर्ष ने पिट्स मॉडर्न स्कूल से दसवीं और बारहवीं कक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उनकी इस सफलता में दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत का बड़ा योगदान रहा है।
आकर्ष कुमार ने कहा कि सीए करने के लिए उन्हें अपने शिक्षकों से काफी मार्गदर्शन मिला। उनकी इस उपलब्धि से उनके माता-पिता और विद्यालय दोनों ही गौरवान्वित हुए हैं। पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने आकर्ष कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे स्कूल के दिनों में भी अनुशासित, मेहनती और जिज्ञासु थे।
इसके अलावा, आईपीएल ओरिका गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता, और विद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने भी आकर्ष कुमार को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी सफलता की कहानी पिट्स मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है।