Homeबोकारोगोमिया: पूर्व मंत्री ने दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

गोमिया: पूर्व मंत्री ने दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

गोमिया: पूर्व मंत्री ने दो सौ केवीए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन

Gomia: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म इस्लाम टोला में 200 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह और उनके पुत्र पूर्व जिला परिषद प्रकाश लाल सिंह द्वारा किया गया. ट्रांसफार्मर के उद्घाटन के बाद इस्लाम टोला के लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिली. बता दें कि इस मुहल्ले में घनी आबादी है. ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यहां के निवासियों को बीते एक सप्ताह से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था. ट्रांसफार्मर के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और यह कदम क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


इस अवसर पर उनके साथ मोकीम अंसारी, जयप्रकाश रविदास, वकील अहमद, जमील अख्तर, प्रोफेसर धनंजय रविदास, सुशील रविदास, पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद अंसारी, इजहार अंसारी, मोहम्मद रसूल, राजू तिवारी, अंकुश भंडारी, आकाश राम, पंकज राम, पूर्व सदर वारिस आलम, विजय सिंह, लखन यादव, और सुनील यादव भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular