गोमिया प्रखंड मुख्यालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से समीक्षात्मक बैठक संपन्न
गोमिया। दीपक
गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई. इस बैठक में जेई रोहित मंडल सहित प्रखंड के कई मुखिया व जल सहिया मौजूद थे. मौके पर बीड़ीओ ने कहा कि क्षेत्र में पहले जो पानी की समस्या थी,अब स्थिति काफी सुधार हो चुकी है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से आच्छादित करने के लिए जल सहिया अपने-अपने क्षेत्रो में डोर टू डोर सर्वे करें कि पानी के कनेक्शन धारियों को सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति होती है या नहीं. छूटे हुए लोगों को नया कनेक्शन देना है. साथ ही कनेक्शनधारियों से जल कर की भी वसूली करनी है. इस दौरान जल सहिया ने अपने-अपने क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया. सभी जलसहिया ने विभाग की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का मांग किया. कहा कि उन्हें पिछले कई सालों से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर जेई रोहित मंडल ने उपस्थित सभी जलसहिया को सकारात्मक आश्वासन दिया. इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया बलराम रजक, बंटी उरांव, रामवृक्ष मुर्म, शांति देवी, महादेव महतो, अंशु कुमारी, सपना कुमारी, रीना सिंह, पार्वती देवी, अनारकली, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, घनश्याम प्रजापति मौजूद थे.