Homeबोकारोगोमिया प्रखंड मुख्यालय में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

गोमिया प्रखंड मुख्यालय में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

गोमिया प्रखंड मुख्यालय में तंबाकू मुक्त अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

गोमिया। दीपक
गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को रांची सीड्स व बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोटपा 2003 के अनुपालन व तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीओ प्रदीप कुमार महतो, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, सीड्स के प्रोग्राम ऑफिसर अनिल कच्छप, सीट्स कोऑर्डिनेटर रिंपल झा, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो0 असलम, छोटेलाल दास समेत प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कई मुखिया व पंसस शामिल थे। इस दौरान सीड्स के रिंपल झा एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो0 असलम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से तंबाकू के दुष्प्रभाव, इसके रोकथाम व कोटपा (कानून) के अनुपालन को विस्तृत रूप से बिंदुवार तरीके से बताया। कहा कि विश्व में तंबाकू इस्तेमाल करने वाले देशों में भारत दूसरे नंबर पर है। चूंकि यहां इसकी खेती भी होती है, इस कारण हर जगह आसानी से उप्लब्ध हो जाता है। तंबाकू बीमारियों का भंडार है। भारत में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, जिसमें 20 करोड लोग स्मोग्लेस तंबाकू लेते हैं। देशभर में हर साल 13 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु तंबाकू के सेवन के कारण होती है। विश्व में जितने भी कैंसर मरीज होते हैं उसका 40 फ़ीसदी लोग भारत के ही होते हैं। बताया कि भारत में जितने लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, उसका 38.9 फ़ीसदी लोग झारखंड में हैं। झारखंड में पुरुष 59.7% व महिला 17.0% तंबाकू का सेवन करते हैं। झारखंड की कुल जनसंख्या में 26.6% लोग खैनी खाते हैं। बताया कि तंबाकू के स्टार प्रचारक के वजह से तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त अभियान के तहत राज्य,जिला व प्रखंड के बाद अब गांव स्तर पर भीएलसीसी कमेटी गठित कर इसकी रोकथाम की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ सुरेश प्रसाद, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, मुखिया बलराम रजक, तारामणि देवी, शोभा देवी, पंसस विष्णु लाल सिंह, जनक देव यादव, सुशीला देवी, गौरीशंकर प्रजापति, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular