गोमिया प्रखंड में सोलर युक्त डीप बोरिंग योजना का शिलान्यास
गोमिया
15वें वित्त आयोग के जिला परिषद अंतर्गत आबद्ध अनुदान मद से गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत में सोलर युक्त डीप बोरिंग योजना का शिलान्यास किया गया. यह बोरिंग महेश मंडल की जमीन पर नहर किनारे स्थापित किया जाएगा. शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी और जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर आकाश लाल सिंह ने कहा कि वे अपने जिला परिषद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. जिला परिषद की बैठकों में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाता है, जिसका परिणाम अब विकास कार्यों के रूप में दिखाई दे रहा है. उन्होंने आगे भी इसी तरह की योजनाओं को क्षेत्र में लाने का वादा किया.
शिलान्यास कार्यक्रम में चितरंजन साव, पंसस विष्णुलाल सिंह, ग्रामीण पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।