Homeबोकारोगोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में विधिवत प्रवेश

गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में विधिवत प्रवेश

गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में विधिवत प्रवेश
बेरमो/डेस्क
मंगलवार को गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन में विधिवत पूजा-पाठ कर प्रवेश किया गया. इस अवसर पर बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम, मुखिया शांति देवी सहित कई सरकारी कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि अब प्रखंडवासियों को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों के लिए एक ही स्थान पर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे समय की बचत होगी और प्रशासनिक सेवाएं अधिक सुलभ होंगी.

13 सितंबर को मुख्यमंत्री ने किया था उद्घाटन

बीडीओ महादेव महतो ने जानकारी दी कि इस नए भवन का उद्घाटन 13 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन माध्यम से किया था. हालांकि, मंगलवार को विधिवत पूजा-पाठ और हवन के बाद कार्यालय प्रवेश किया. बीडीओ ने कहा कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे प्रखंड और अंचल स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में अधिक सुगमता आएगी.

अब एक ही भवन में मिलेंगी सभी सेवाएं

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के शुरू होने से प्रखंडवासियों को अलग-अलग कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब राजस्व, पंचायत, कृषि, सामाजिक कल्याण और अन्य सभी सरकारी विभागों के कार्यालय और अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे. इससे न केवल लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी.

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा, मिनहाज अंसारी, संदीप स्वर्णकार, अनिल राज सहित कई स्थानीय नेता और समाजसेवी उपस्थित थे.

प्रशासनिक कार्यों में सुधार की उम्मीद

बीडीओ महादेव महतो ने कहा कि इस नए भवन से प्रखंड और अंचल कार्यालय के कार्यों में तेजी आएगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. सीओ आफताब आलम ने भी कार्यालय के नए भवन में कामकाज शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करेंगे, जिससे विकास कार्यों की गति तेज होगी.

सुविधा का विस्तार

अधिकारियों ने बताया कि भवन में बैठकों और प्रशिक्षण के लिए बड़े सभागार, नागरिक सुविधा केंद्र और अलग-अलग विभागों के लिए कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा, भवन में नागरिकों के बैठने और प्रतीक्षा के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि भवन में मिलने वाली सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए और आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular