गोमिया: प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच सह उपकरण वितरण शिविर आयोजित
Gomia : गोमिया प्रखंड संसाधन केंद्र गोमिया के समीप मध्य विद्यालय ससबेड़ा में बुधवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन विधायक डा लंबोदर महतो की धर्मपत्री व आजसू नेत्री कौशल्या देवी, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर आयोजित करने से बच्चों को काफी सहूलियत मिलती है और उन्हें जांच के पश्चात संबंधित उपकरण भी दिया जाता है. शिविर में डा मनोरंजन ओझा, डा अरविंद कुमार एवं डा पूनम द्वारा बच्चों की जांच की गई. इस दौरान 42 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई और पूर्व में जांच किए गए 14 बच्चों को संबंधित उपकरण का भी वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्वपन कुमार दास, मालती देवी, शिक्षिका स्नेहलता, प्रियंका कुमारी, गौरीशंकर प्रजापति, ओमप्रकाश, हेमलाल महतो, विजय महतो, रीमा, पिंकी, बासुदेव यादव, अशोक यादव, मंटू राम, प्रतिक प्रसाद आदि उपस्थित थे.