गोमिया बीडीओ ने विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
गोमिया
गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने बुधवार को गोमिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और पारदर्शिता की विस्तृत समीक्षा की।
कुंदा पंचायत के खंखड़ा गांव में उन्होंने स्नान घाट और शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा स्थल पर मौजूद कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं बिरहोर टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का भी निरीक्षण कर लाभुकों से योजना की जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद बीडीओ बारीडारी पंचायत पहुंचे, जहां उन्होंने सरना स्थल पर निर्माणाधीन चबूतरा कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह स्थल ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारंपरिक स्वरूप का ध्यान रखा जाए।
अंत में उन्होंने तुलबुल पंचायत के बिरसा गांव स्थित सोलर जालमीनार का निरीक्षण किया और जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं।