Homeबोकारोगोमिया बैंक मोड़ पर मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा...

गोमिया बैंक मोड़ पर मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

गोमिया बैंक मोड़ पर मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

पूर्व विधायक बबीता देवी हुईं मुख्य अतिथि, अम्बेडकर भवन का शिलान्यास भी हुआ
गोमिया
गोमिया बैंक मोड़ स्थित अम्बेडकर समिति परिसर में आज मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुईं। उन्होंने महान समाज सुधारक कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
यह आयोजन अम्बेडकर समिति, गोमिया के तत्वावधान में किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कांशीराम जी के आदर्शों, संघर्षों और सामाजिक न्याय की दिशा में उनके योगदान को स्मरण करना था। वक्ताओं ने कहा कि कांशीराम जी ने समाज के वंचित और शोषित वर्गों के हक और सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने समाज को संगठित करने का जो संदेश दिया, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है।
इस अवसर पर मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के विधायक निधि से स्वीकृत अम्बेडकर भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यह स्थल सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि “कांशीराम जी ने अपने जीवन को समाज सेवा और समानता के लिए समर्पित किया। उनकी सोच और विचारधारा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। समाज तभी प्रगति कर सकता है जब उसमें सबको समान अवसर मिले।”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कांशीराम जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, पंचायत समिति सदस्य महेश रविदास, पिंटू पासवान, गंदौरी राम, गिरधारी राम, रामकिशुन रविदास, नारायण रविदास, मदन, रविन्द्र, बद्री, मुकेश, माणिक, सुधीर, सुनील, धर्मनाथ, अजय, बासुदेव, श्रवण, रामदेव, राजू, गोविंद, बाबूचंद, राजन पासवान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने कांशीराम जी के आदर्शों पर चलने और सामाजिक एकता व समानता के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!