Homeबोकारोगोमिया: भीम आर्मी ने बाबा साहेब डा अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

गोमिया: भीम आर्मी ने बाबा साहेब डा अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

गोमिया: भीम आर्मी ने बाबा साहेब डा अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।

डेस्क/झारखंड न्यूज़ लाइव/सुरेन्द्र

भीम आर्मी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को गोमिया सहित देशभर में श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां बाबा साहेब के योगदान को याद किया गया और उनके विचारों को समाज के बीच साझा किया गया।

गोमिया में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया , पंचशील प्रस्तावना पाठ बौद्धाचार्य धर्मनाथ बौद्ध द्वारा किया गया और भीम आर्मी गोमिया द्बारा बाबा साहेब के  दिए गए समतावादी समाज के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।

इस दिन को भारतीय संविधान के शिल्पकार और दलित-आदिवासी समाज के महान नेता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के रूप में मनाया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए भीम आर्मी प्रखंड सचिव अनिल कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष रंजीत आंबेडकर, प्रभारी मुकेश आंबेडकर, बौद्धाचार्य धर्मनाथ बौद्ध , मनोहर, हेमंत, सिकंदर,शिवा, अनिल, तिलेश्वर, शंकर, प्रकाश, दीलिप, उमेश, संतोष, टोकेंद्र, और बासु

RELATED ARTICLES

Most Popular