Homeबोकारोगोमिया में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन घायल

गोमिया में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन घायल

गोमिया में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन घायल
गोमिया
क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोमिया और आसपास के क्षेत्रों में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
पहली घटना मंगलवार को आईईएल थाना क्षेत्र के कसवागड्ढा स्थित सड़क पर हुई। यहां विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी गांव निवासी लालू तुरी (28 वर्ष), पिता खैटा तुरी और करमाटांड़ निवासी संतोष बरनवाल (20 वर्ष), पिता चरकु बरनवाल की बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस की मदद से घायलों को सवांग सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद लालू तुरी को रांची रेफर किया गया। लेकिन रांची ले जाने के क्रम में ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, संतोष बरनवाल को हल्की चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। इस घटना से मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
दूसरी घटना गोमिया थाना क्षेत्र के सवांग जूनियर डीएवी स्कूल के समीप घटी। यहां गोमिया सिनेमा हॉल निवासी शंकर साव का पुत्र उमेश कुमार हजारी मोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे लालेश्वर महतो, निवासी गिद्दी, रामगढ़, की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और होमगार्ड मंटू यादव की तत्परता से घायलों को गोमिया अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
दोनों ही हादसों ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग इन हादसों का मुख्य कारण है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!