गोमिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं को वितरित किए गए मोबाइल सेट
अनंत/डेस्क
गोमिया प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं को कार्य में सशक्त बनाने के उद्देश्य से मोबाइल सेट वितरित किए गए। शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ सह सीडीपीओ प्रभारी महादेव महतो ने 172 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल सेट सौंपे। कुल 301 मोबाइल का वितरण किया जाना है, जिसमें से प्रथम चरण में 172 सेविकाओं को यह सुविधा प्रदान की गई।
इस अवसर पर बीडीओ महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए इन मोबाइल सेटों से सेविकाओं को कार्य करने में आसानी होगी। अब वे नई तकनीक के साथ डिजिटल रूप से अपनी जिम्मेदारियों को निभा सकेंगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल सेट के माध्यम से सेविकाएं विभिन्न योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकेंगी।
मोबाइल सेट मिलने से सेविकाएं बच्चों का आधार कार्ड बनाने, पोषण संबंधी योजनाओं की रिपोर्टिंग, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एकत्र करने और संबंधित विभागों को प्रतिवेदन भेजने में सक्षम होंगी। इससे योजनाओं के प्रभावी संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
मोबाइल वितरण कार्यक्रम में सुपरवाइजर सहित कई आंगनबाड़ी सेविकाएं, विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।