गोमिया में आमने-सामने बाइक की टक्कर, दो व्यक्ति घायल
गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र के सवांग जूनियर डीएवी स्कूल के समीप सोमवार को दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, गोमिया सिनेमा हॉल निवासी शंकर साव का पुत्र उमेश कुमार अपनी बाइक से हजारी मोड़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से लालेश्वर महतो, जो गिद्दी, रामगढ़ के हैं, घर लौट रहे थे, की बाइक से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई और होमगार्ड मंटू यादव ने घायलों को ऑटो रिक्शा की मदद से गोमिया अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।