गोमिया में क्लस्टर स्तरीय COP कॉन्फ्रेंस संपन्न, जलवायु परिवर्तन पर हुई गहन चर्चा
गोमिया
गोमिया के स्वांग दक्षिणी पंचायत के पंचायत सचिवालय सभागार में असर और पंचसूत्रा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गोमिया क्लस्टर स्तरीय कॉन्फ्रेंस ऑफ पंचायत (COP) का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रतिनिधियों ने की, जिसमें स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पश्चिमी ससबेडा पंचायत की मुखिया सह मुखिया संघ की सचिव शांति देवी, हजारी पंचायत के मुखिया तारामनी भोगता, खम्भरा पंचायत के मुखिया बंटी उरांव, ससबेड़ा उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान, पंचायत सचिव रितु कुमारी, जन सेवक वैभव घाटे, कृष्ण कांत ओझा, विनोद कुमार यादव, शिवचरण सोरेन सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक में गुलाब चंद्र ने COP के उद्देश्यों और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पंचायत प्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव ग्रामीण जीवन पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे कृषि, जल संसाधन और जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं।
मुखिया संघ की सचिव शांति देवी ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। बैठक में जलवायु समर्थ पंचायत बनाने, जल संरक्षण योजनाओं को लागू करने, वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक के अंत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने जलवायु अनुकूल योजनाओं को प्राथमिकता देने और पंचायत स्तर पर सतत विकास की रणनीति अपनाने का संकल्प लिया। इस बैठक में जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामूहिक प्रयासों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करने पर सहमति बनी।