गोमिया में ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौ’त
बेरमो/डेस्क
गोमिया थाना क्षेत्र के चौधरी टोला की 52 वर्षीय मंजू देवी, पति मंगर यादव, की रविवार दोपहर दर्दनाक मौ’त हो गई. वह गोमिया स्टेशन से पश्चिम तेलियाडीह और रेलवे गेट के बीच एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय गोमिया रेलवे गेट बंद था, और गेट के दोनों ओर बड़ी संख्या में बाइक व चारपहिया वाहन खड़े थे. ट्रेन के गुजरने के बाद महिला का शव ट्रैक पर देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत गोमिया रेल पुलिस को सूचना दी.
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के दो बेटे और दो बेटी है, जो इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं.
हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे पारिवारिक विवाद एक बड़ी वजह हो सकती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.