गोमिया में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को कैंडल मार्च निकालकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गोमिया
शनिवार की शाम सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट, स्वांग, बोकारो के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में जलती मोमबत्तियां, तख्तियां और तिरंगा झंडा थामकर नगर भ्रमण किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कैंडल मार्च का नेतृत्व ट्रस्ट के सुरेन्द्र कुमार ने की। कैंडल मार्च न्यू माइनस स्वांग स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर सीआरपीएफ कैंप, डीएवी स्कूल, 1/बी मार्केट, इंटर कॉलेज, गोमिया मोड़ होते हुए वापस शिव मंदिर के पास पहुंचा। मार्च में शामिल लोगों में इस जघन्य आतंकी हमले को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवान, बचपन प्ले स्कूल के निदेशक ब्रज नंदन सिंह, स्वांग यूनियन नेता व सीसीएल कर्मी शंकर पासवान, कथारा क्षेत्र के स्पोर्ट्स खिलाड़ी व सीसीएल कर्मी पुरुषोत्तम दास बर्मन, विश्व हिंदू परिषद के बोकारो जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार, जिला सह कार्यवाह शंकर प्रसाद वर्मा, जिला मंत्री शिशु ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवा उपस्थित थे। इस आयोजन ने न केवल पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश भी दिया।