Homeबोकारोगोमिया में पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल हुई सेविकाएं

गोमिया में पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल हुई सेविकाएं

गोमिया में पोषण पखवाड़ा के तहत व्यंजन प्रतियोगिता में शामिल हुई सेविकाएं
गोमिया
पोषण पखवाड़ा के तहत पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में सोमवार को एक भव्य व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गोमिया प्रखंड के विभिन्न सेक्टरों की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में सेविकाओं ने तीन श्रेणियों में व्यंजन प्रस्तुत किए—बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार जैसे चावल-दाल से बने व्यंजन, गर्भवती और धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले रेडी टू ईट सामग्री से बने व्यंजन, और एक स्थानीय पारंपरिक खाद्य सामग्री से तैयार व्यंजन।
सेविकाओं ने अपने-अपने स्टॉल पर व्यंजनों की सुंदर तरीके से प्रस्तुति की और पोषण से भरपूर आहार को दर्शाया। कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लाभार्थियों को केंद्रित सेवाओं की गुणवत्ता सुधारना था।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य थीम था: “जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, सामुदायिक स्तर पर कुपोषण प्रबंधन को लागू करना और बच्चों में मोटापे को नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना।”
इस अवसर पर लगभग तीन सौ सेविकाएं उपस्थित रहीं, जिससे पंचायत भवन में जगह की कमी महसूस की गई और कई सेविकाओं को भवन के बाहर बैठना पड़ा। कार्यक्रम में महिला सुपरवाइजर चेतना आनंद, मीनू कुमारी और कंचन कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद थीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!