HomeBlogगोमिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण और मुआवजा भुगतान को लेकर विस्थापितों की...

गोमिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण और मुआवजा भुगतान को लेकर विस्थापितों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

गोमिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण और मुआवजा भुगतान को लेकर विस्थापितों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
गोमिया
गोमिया में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज से प्रभावित विस्थापितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया की एक अहम बैठक पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनय महतो ने की।
विनय महतो ने कहा कि गोमिया में रेल ओवरब्रिज का निर्माण हमारी प्राथमिकता और सपना है, और हम इसे हर हाल में पूरा कराना चाहते हैं। बैठक में भारी संख्या में स्थानीय रैयत और ओवरब्रिज निर्माण से प्रभावित लोग शामिल हुए।
समिति के सचिव राकेश कुमार ने बैठक में ओवरब्रिज निर्माण और मुआवजा भुगतान से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गोमिया में ओवरब्रिज निर्माण की मांग वर्षों पुरानी है और वर्तमान में इसका कार्य चल रहा है, लेकिन जिस भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उसके रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने चेतावनी दी कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य आगे बढ़ाना रैयतों के अधिकार का हनन है। राकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि “हम विस्थापित अपने अधिकार के लिए एकजुट हैं और संघर्ष के लिए तैयार हैं। ओवरब्रिज भी बनेगा और मुआवजा भी मिलेगा।”
बैठक में मुकेश कुमार, मनोज स्वर्णकार, सूरज कुमार, चमन प्रजापति, रोशन सोनी, अरविंद कुमार, आदित्य स्वर्णकार, अजय कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन साव, संजय पासवान, रामचंद्र यादव, किशोर कुमार, मनोज साव, तेजो साव, संजय कुमार वर्मा, नंदलाल पंसारी, गोपी पंसारी, महेश चौधरी, राहुल कुमार, नवल किशोर साहू, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सीताराम नायक समेत दर्जनों विस्थापितों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!