गोमिया रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज कार्य में तेजी की मांग, भाजपा ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
गोमिया
गोमिया रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) कार्य में तेजी लाने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोमिया अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि गोमिया-बरकाकाना रेलखंड अंतर्गत गोमिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप आरओबी का निर्माण वर्ष 2021 में शुरू हुआ था, जिसे 2023 तक पूरा किया जाना था। लेकिन अब 2025 में भी निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य में देरी का कारण गोमिया अंचल कार्यालय द्वारा जमीन से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी नहीं करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य में गति नहीं लाई गई, तो भाजपा प्रखंड स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
इस संबंध में सीओ आफताब आलम ने बताया कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में जमीन के एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर आरओबी बन रहा है, वह पूर्व में डीवीसी द्वारा अधिग्रहित की गई थी और इसकी सूचना डीवीसी द्वारा दी गई है। इस संबंध में पत्र जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है।
मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित यादव, अजय कुमार तिवारी, ओमकिंकर वर्मा, रवि कुमार, भरत स्वर्णकार और बिनोद कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।