Homeबोकारोगोमिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर, यात्रियों की जान पर संकट

गोमिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर, यात्रियों की जान पर संकट

गोमिया रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क जर्जर, यात्रियों की जान पर संकट
गोमिया
गोमिया बैंक मोड़ से गोमिया रेलवे स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर मुख्य सड़क है, जिसमें आधा किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। खासकर रेलवे की सीमा क्षेत्र से लेकर स्टेशन तक की सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क की पहचान मिट चुकी है और यह अब गड्ढों में तब्दील होकर यात्रियों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
गोमिया रेलवे स्टेशन से कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता है। इसके कारण रोजाना सैकड़ों यात्रियों का आना-जाना होता है। लेकिन खराब सड़क की वजह से स्टेशन पहुंचना किसी जोखिम से कम नहीं है। ऑटो चालक यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करते हैं, लेकिन गड्ढों से भरी इस सड़क पर चलते समय कभी भी हादसा हो सकता है। कई बार ऑटो पलटने की नौबत आ जाती है। चालक और यात्री मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को विवश हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो रेलवे प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही राज्य सरकार का कोई विभाग। वहीं सांसद और विधायक कोष से भी सड़क मरम्मत के लिए पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में लोगों में गहरी नाराजगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि गोमिया स्टेशन क्षेत्र पूरे प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण है और यहां से सैकड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी जुड़ी हुई है। बावजूद इसके, सड़क निर्माण की उपेक्षा यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।
लोगों ने रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि इस सड़क का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि आम जनता सुरक्षित और निर्बाध तरीके से स्टेशन तक पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!