गोमिया रेल ओवरब्रिज निर्माण जल्द करने की मांग रेलवे के उप मुख्य अभियंता से की
बेरमो/डेस्क
विस्थापित संघर्ष समिति, गोमिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मध्य रेलवे, हजारीबाग के उप मुख्य अभियंता हंसराज मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि गोमिया में लंबे समय से लंबित रेल ओवरब्रिज का निर्माण, जो स्थानीय लोगों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है, अभी भी ठंडे बस्ते में है. उन्होंने जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू करने और विस्थापन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की. साथ ही, उन्होंने स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने की भी मांग की.
उप मुख्य अभियंता हंसराज मीणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगले महीने से गोमिया में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा और 2026 तक यह पूरा हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे इस परियोजना को लेकर गंभीर है और तकनीकी कमियों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रतिनिधिमंडल में विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय महतो, सीटू नेता गणेश कुमार, सूरज कुमार, अश्विनी कुमार, चमन प्रजापति और संजय कुमार शामिल थे.