Homeबोकारोगोमिया ललपनिया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली युवक...

गोमिया ललपनिया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली युवक की….

गोमिया ललपनिया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ली युवक की….
गोमिया
गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर पश्चिमी पंचायत स्थित देवीपुर के भोलाडीह चौक के समीप गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में खड़ी बाइक पर बैठे साहिल कुमार (निवासी होसिर पूर्वी पंचायत, लोहारटोला) की मौके पर ही मौत हो गई। साहिल स्थानीय मोटर गैराज में मैकेनिक का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साहिल अपनी बाइक पर बैठा एक युवक से बात कर रहा था, तभी धान से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साहिल बाइक समेत ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गोमिया ललपनिया मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी एवं आईईएल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!