Homeबोकारोगोमिया–ललपनिया सड़क पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौ'त, कई...

गोमिया–ललपनिया सड़क पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौ’त, कई घायल

गोमिया–ललपनिया सड़क पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौ’त, कई घायल
गोमिया
मंगलवार की शाम गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबुल आश्रम विद्यालय के समीप गोमिया–ललपनिया मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिलों की आमने–सामने हुई। जोरदार टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ढेंढे गांव निवासी रवि प्रसाद (38 वर्ष), पिता स्व. सुभाष प्रसाद और तुलबुल निवासी मंशू महली (16 वर्ष), पिता जगन्नाथ महली के रूप में हुई है। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रवि प्रसाद अपने साथी दिलीप प्रजापति के साथ ललपनिया की ओर से मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे। इसी दौरान मंशू महली अपनी मोटरसाइकिल ललपनिया की दिशा में जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मंशू की बाइक पर सवार चार वर्षीय बच्चा जोर से सड़क किनारे जा गिरा, हालांकि उसे केवल मामूली चोटें आई हैं। अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक रवि प्रसाद और मंशू महली के शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। इस भीषण हादसे की सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!