गोमिया विधानसभा: 40 आजसू समर्थकों ने थामा झामुमो का दामन
अनंत/बेरमो
गोमिया विधानसभा में झामुमो के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के प्रति आस्था प्रकट करते हुए आजसू पार्टी के 40 युवा समर्थकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने की घोषणा की. यह शामिलीकरण कार्यक्रम झामुमो के केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता के पुत्र सुभाष भारती के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
इंडिया एलायंस के समर्थन में झुकाव
झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के प्रति विश्वास जताते हुए कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी छोड़कर झामुमो के साथ राजनीतिक सफर जारी रखने का निर्णय लिया. इस कदम को गोमिया क्षेत्र में झामुमो के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, विशेषकर आगामी चुनावों में इंडिया एलायंस के सहयोग से झामुमो की स्थिति मजबूत होने की संभावना है.
शामिल होने वाले प्रमुख कार्यकर्ता
झामुमो में शामिल होने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में विक्की गंझू, मुरली चौहान, एजाज अहमद, उमेश पासवान, चंद्रशेखर पासवान, किशोर करमाली, अशोक पासवान, मुकेश पासवान, सुरेश यादव, विकास चौहान, यश चौहान, गोविंद पासवान, गुरुदयाल यादव, रोशन पासवान, मनु पासवान, किशु रंजन, सूरज सोनी, शिवप्रसाद, जाकिर हुसैन, नीरज नायक, छोटे लाल यादव, सोनू रवानी, अरुण कुमार, राज चौहान, जितेंद्र यादव, मनु यादव, सुनील यादव, अजय प्रजापति, संतोष कुमार, महेश पासवान, अजय कुमार, दीपक स्वर्णकार, तस्लीम अहमद, उपेंद्र ठाकुर, राजकुमार सहित अन्य समर्थक शामिल हैं.
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की उम्मीद
इस घटनाक्रम को क्षेत्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि झामुमो की मजबूत उपस्थिति गोमिया विधानसभा में चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है. झामुमो नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और जनता के हित में बेहतर कार्य किए जा सकेंगे.
कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झामुमो के सिद्धांतों और विचारधारा का अनुसरण करने का संकल्प लिया. झामुमो नेतृत्व ने उनका स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि उनका साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगा.