गोमिया विधायक अधिकारियों के साथ खम्हरा स्थित कोनार नदी (वाटर पार्क)का लिया जायजा
Gomia: गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत स्थित कोनार नदी के तट पर बनाए गए इंटेकवेल वियर (देशी वाटर पार्क) में इस भीषण गर्मी में रोजाना सैकड़ों लोग स्नान करने आ रहे हैं और गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. मंगलवार को गोमिया विधायक डा लंबोदर महतो भी अन्य पदाधिकारियों के साथ कोनार नदी के तट पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ प्रदीप कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शशिशेखर सिंह, विभाग के एसडीओ शास्त्री शाह, आइइएल थाना के अवर निरीक्षक बी शर्मा आदि उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों एवं रैयतों की सहमति से इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फिलहाल इंटकवेल वियर में जो पाइप लगा हुआ है, उन सभी पाइपों में जाली लगाया जाएगा और पाइप के अंदर जो कचड़ा है, उसको साफ किया जाएगा. इसी प्रकार इंटेकवेल के बाहर दोनो साइड हाई मास्क लाइट लगाया जायगा और चेंजिंग रूम बनाया जाएगा.
इसी प्रकार वियर में अलग अलग जगहों पर महिला एवं पुरूष स्नान करेंगे. ऐसा व्यवस्था किया जाएगा. वहीं वियर के बगल में जो नाला है, उसमें कलभर्ट लगाया जायगा. इसी प्रकार विधायक ने आइइएल थाना के एसआई को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद लोग नहीं आवे, यह सुनिश्चित करें.
इधर विधायक ने स्थानीय रैयतों से भी बात किया और कहा कि स्थानीय रैयतों की जमीन का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. गोमिया प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और लोगों को मनोरंजन का एक साधन भी उपलब्ध होगा.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, पूर्व उप मुखिया राजेश साव, पेयजल विभाग के विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, मोहन कुमार, मल्लू यादव, विक्रम साव, रविंद्र प्रसाद, जगदीश महतो, रतन प्रसाद, विजय महतो, रोहित यादव, रतन यादव, सुमित महतो, नकुल मुर्मू, साहेब राम मुर्मू आदि उपस्थित थे.