Homeबोकारोगोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास

बेरमो/डेस्क
गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को गंझूडीह ग्राम में क्रांति मोड़ से लोहा पुल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह सड़क 24 वर्ष पूर्व बनी थी और इन दिनों खराब हो चुकी थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही थीं. इसके अलावा, कथारा छिलका पुल से श्मशान घाट तक की सड़क का भी शिलान्यास किया गया, जहाँ बड़े-बड़े गड्ढों के कारण शव यात्रा में भारी परेशानी होती थी. सवांग, हजारी, खुदगड्डा और अन्य गाँवों के लोग श्मशान घाट तक शव ले जाने में कठिनाई का सामना कर रहे थे.

इस अवसर पर विधायक को गंझूडीह ग्राम में गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर इस सड़क की मरम्मत कराई जा रही है. विधायक ने कहा कि वे गोमिया के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं. पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हुई है और आने वाले दिनों में जो काम शेष हैं, उन्हें भी पूरा किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में आजसू के राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि बिपिन कुमार, मुखिया विनोद विश्वकर्मा, पूर्व पंसस सोमनाथ गंझू, मिनहाज अंसारी, सुंदर लाल राम, सुनील राम, अभिमन्यु राम, योगेश यादव, शिबू प्रजापति, भरत प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular