Homeबोकारोगोमिया विधायक ने आर्डियर अस्पताल का लिया जायजा

गोमिया विधायक ने आर्डियर अस्पताल का लिया जायजा

गोमिया विधायक ने आर्डियर अस्पताल का लिया जायजा

Gomia: गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो सोमवार को आईइएल के आर्डियर अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल  में इलाजरत मरीजों का हालचाल लिया और जल्द स्वस्थ होने की कामना की.  इस दौरान अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए मरीजों के वार्ड में घूमकर मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की. वहां उन्हें दी जाने वाले सुविधाओं के अलावा अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी. अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है. इस संबंध में विधायक डॉ महतो ने कहा कि आइइएल स्थित आर्डियर अस्पताल वर्षो से क्षेत्र के लोगो के लिए एक विश्वसनीय अस्पताल के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है. इस अस्पताल में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाता है. कहा कि गोमिया के ग्रामीण इलाका जंगलों से घिरा हुआ है और इन इलाकों में सांप के काटने की अक्सर घटनाएं होते रहती है. आर्डियर अस्पताल में सांप के काटने का बेहतर इलाज किया जाता है, जो गरीब तबकों के लिए एक वरदान के समान है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक,सौरव प्रसाद,अनिल प्रजापति,फूलचंद केवट, सहित प्रसाद,रवि केवट,महेंद्र केवट,छोटू साव,रिंकू जैन,सुमित महतो आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!