गोमिया: विनोद साव के बाद बंद पड़े रंजीत के आरा मिल पर छापा, कई ट्रैक्टर लकड़ी जब्त
Gomia: गोमिया के सवांग स्थित बंद पड़े रंजीत अग्रवाल के आरा मिल पर डीएफओ ने छापेमारी की. दो दिन पहले गुरुवार को गोमिया बीडीओ रोड स्थित विनोद साव के आरा मिल पर छापेमारी की थी, जिसमें तीस ट्रैक्टर और चार हाइवा ट्रक लकड़ी बरामद किया गया था. इसके बाद शनिवार को गोमिया के नेहरू हाई स्कूल सवांग से स्टेशन जाने वाली रोड पर रंजीत अग्रवाल के आरा मिल पर कार्रवाई की गई. इस दौरान कई ट्रैक्टर अवैध लकड़ी को जब्त कर गोमिया स्थित वन विभाग के कार्यालय परिसर ले जाया गया. इस संबंध में बोकारो के प्रभारी डीएफओ संदीप शिन्दे ने बताया कि शनिवार को रूटीन जांच में गोमिया के सवांग स्थित रंजीत आरा मिल का जायजा लेने पहुंचा था. जांच के दौरान आरा मिल के मालिक रंजीत अग्रवाल मौजूद थे. उनका स्टॉक रजिस्टर का जांच किया गया तो उसमें लकड़ी का स्टॉक शून्य था, लेकिन गोदाम लकड़ी का भंडारण मौजूद था. इसके बाद जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि सात ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया गया है, जिसे वन विभाग के कार्यालय में ले जाया गया। आरा मिल के मालिक के विरुद्ध वन विभाग के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इस कार्रवाई में तेनुघाट, गोमिया और पेटरवार के वन वनपाल और वनरक्षी शामिल थे.