Homeबोकारोगोमिया: विस्थापित गांव करमटिया के लोग बिजली के लो वोल्टेज से परेशान,...

गोमिया: विस्थापित गांव करमटिया के लोग बिजली के लो वोल्टेज से परेशान, CCL प्रबंधन मौन

गोमिया: विस्थापित गांव करमटिया के लोग बिजली के लो वोल्टेज से परेशान, CCL प्रबंधन मौन

सवांग/सुरेन्द्र मैत्रेय

सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत सवांग कोलियरी के निकट विस्थापित गाँव करमटिया के लोग लो वोल्टेज से परेशान हैं। बिजली के समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण वे कई कठिनाइयों से गुजर रहे हैं। ग्रामीण लगातार सीसीएल प्रबंधन से गुहार लगा रही है लेकिन वे मौन धारण किए हुए हैं।

क्या है परेशानी
तकनीक के दौर में बिजली की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। खासकर युवा और घर पर रहकर काम करने वाले लोगों के लिए थोड़ी देर के लिए भी बिजली गुल हो जाने पर उन्हें काम करना मुश्किल हो जाता है। उनके सारे कार्य बंद हो जाते हैं और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि करमटिया गांव में लो वोल्टेज के कारण गांव के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद हो गए हैं। वहीं सामान्य जीवन भी प्रभावित हो रहा है। बच्चों को भी पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है। लो वोल्टेज के कारण वे ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं और अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी बाधा उत्पन्न रही है।

प्रबंधन की अनदेखी

ग्रामीणों ने सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक इस समस्या पर प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। बिजली की इस समस्या ने ग्रामीणों के रोजमर्रा के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गर्मी के मौसम में पंखे और कूलर जैसे उपकरणों का काम न करना भी एक बड़ी समस्या बन गई है।

प्रबंधन से ग्रामीण है नाराज

ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे, नहीं तो लोग सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने को विवश होंगे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन के अनदेखी और अफसरशाही के कारण ही गांव के लोग उद्योग के लिए जमीन नहीं देना चाहते हैं। समाजसेवी रवि, अनिल,दीपक ने कहा सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों की भावना को समझते हुए जल्द बिजली की समस्या का समाधान करे अन्यथा ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है, जो कभी भी उग्र हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular