गोमिया व्यावसायिक संघ ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
गोमिया
व्यावसायिक संघ गोमिया द्वारा मंगलवार की रात पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो एवं अंचल अधिकारी आफताब आलम भी शामिल हुए और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है, इसे शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। वहीं, सीओ आफताब आलम ने कहा कि खुशियों के इस त्योहार में जबरदस्ती किसी पर रंग न डालें और मिल-जुलकर प्रेमपूर्वक होली मनाएं।
इस दौरान कीर्तन मंडली ने पारंपरिक फगुआ गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया गया।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, विनय गुरु, व्यवसायिक संघ के पवन साव, आनंद जायसवाल, मनीष कुमार, बसंत जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, रंजीत साव, विजय वर्णवाल, शंभु श्रीवास्तव, अरविंद साहू, कृष्ण प्रसाद, भरत साहू, गणेश साहू, नवीन जायसवाल, अजय साहू, संजीत वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।