गोमिया: साड़म और तुलबुल में मंगलवार को बिजली आपूर्ति रहेगी बंद, 10 MVA का नया ट्रांसफार्मर होगा स्थापित
गोमिया/डेस्क
गोमिया प्रखंड में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विद्युत विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। साड़म विद्युत सब स्टेशन में 10 MVA क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इस कार्य के चलते मंगलवार को पूरे दिन बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कार्यपालक अभियंता प्रभाकर कुमार ने बताया कि यह कदम वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उठाया गया है, जिससे भविष्य में उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर बिजली सेवा मिल सकेगी।
5 MVA से 10 MVA ट्रांसफार्मर में अपग्रेड
वर्तमान में साड़म सब स्टेशन में 5 MVA का ट्रांसफार्मर कार्यरत है, जो बढ़ते बिजली लोड और उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने में अपर्याप्त साबित हो रहा था। इससे साड़म और तुलबुल फीडर से जुड़े इलाकों में बार-बार बिजली कटौती की समस्या हो रही थी। अब 10 MVA ट्रांसफार्मर के लगने से लोड क्षमता दोगुनी होगी और बिजली आपूर्ति में सुधार आएगा।
कढ़मा सब स्टेशन को भी फायदा
साड़म से हटाया गया 5 MVA का ट्रांसफार्मर अब कढ़मा सब स्टेशन में स्थापित किया जाएगा। कढ़मा में अभी 3.15 MVA का ट्रांसफार्मर है, जो ग्रामीण क्षेत्रों की जरूरतों के लिए नाकाफी है। खासकर गर्मियों में बढ़ते लोड के कारण बिजली आपूर्ति में व्यवधान हो रहा था। नए ट्रांसफार्मर से कढ़मा के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
आईईएल कॉलोनी में बेहतर बिजली की उम्मीद
कढ़मा से हटाया गया 3.15 MVA ट्रांसफार्मर अब आईईएल आवासीय कॉलोनी में लगेगा। इससे कॉलोनी के निवासियों को स्थिर बिजली आपूर्ति मिलेगी, जो लंबे समय से ट्रिपिंग की समस्या से परेशान थे।
ग्रामीण इलाकों को होगा लाभ
इस ट्रांसफार्मर अदला-बदली योजना से साड़म, तुलबुल, कढ़मा, आईईएल कॉलोनी और चतरोचट्टी जैसे क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। गर्मियों में बढ़ने वाली बिजली की मांग को पूरा करने में यह बदलाव कारगर साबित हो सकता है। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से मंगलवार को होने वाली बिजली कटौती में सहयोग करने की अपील की है। विभाग का कहना है कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में बेहतर सेवा के लिए जरूरी है। कार्य के दौरान सहायक अभियंता राजेश बिरुवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।