गोमिया स्वांग उत्तरी पंचायत में अवैध शराब कारोबारियों से परेशान हैं कॉलोनी वासी
डेस्क/ झारखंड न्यूज़ लाइव
गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग उत्तरी पंचायत के करमटिया, पिपराडीह, स्टाफ क्वार्टर, महावीर स्थान, भुईयां टोली में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. दिन रात शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.
पिपराडीह के मोहल्ले वासियों ने बताया कि शराब पीने के बाद वे हुड़दंग करते हैं. विरोध करने पर महिलाओं को परेशान किया जाता है, और धमकियां दी जाती हैं. यहां कई क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं , और शराब पीने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. अपराधियों के लिए यह इलाका सुरक्षित ठिकाना बन गया है . इन इलाकों में नशा खोरी के कारण, युवाओं को नशें का लत में फंसाया जा रहा है, जो वहाँ के निवासियों की भविष्य ,सुरक्षा और शांति के लिए बड़ा खतरा बन गया है.
कॉलोनी वासियों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.