Homeबोकारोगोमिया: हजारी धोबी टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का हुआ चयन

गोमिया: हजारी धोबी टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का हुआ चयन

गोमिया: हजारी धोबी टोला आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका का हुआ चयन

Gomia: गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत धोबी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में वर्षों से खाली पड़े सहायिका का चयन किया गया। मौके पर ही चयनित सहायिका को औपबंधिक चयन पत्र दिया गया। इस संबंध में गोमिया के सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि आम सभा में सर्वसम्मति से और मेरिट के आधार पर रितु कुमारी का चयन किया गया। इसके पहले आमसभा में उपस्थित लोगों को सरकार का संकल्प को पढ़कर सुनाया गया। इसके बाद सभी आवेदकों का योग्यता का प्रमाण पत्र जांच किया गया। जांच के बाद सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले आवेदिका का चयन किया गया। मौके पर सुपरवाइजर ललिता कुमारी एएनएम मरियम मिंज, पंसस पूजा कुमारी, सेविका माला देवी, रंजीता देवी, शारदा देवी, पूर्व मुखिया अनिता देवी, पूर्व पंसस सोमनाथ गंझू, समाजसेवी अवधेश प्रसाद, सूरज रजक, महेन्द्र रजक, लालदेव, प्रेमलाल पटवा, जगपति प्रसाद, रंजीत प्रसाद, रुपेश प्रसाद, हरिकिशुन प्रसाद, जुगल रजक, कल्याणी देवी कौशल्या देवी, शिवपूजन प्रसाद आमसभा में उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular