घर-घर कानूनी जागरूकता अभियान जारी
डेस्क/सुरेन्द्र
दारू प्रखंड, पुनाई पंचायत टटगांवा, 02 फरवरी 2025 – झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग द्वारा 90 दिवसीय डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत अंतर्गत टटगांवा गांव में पारा लीगल वॉलेंटियर्स (PLV) के माध्यम से कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत पारा लीगल वॉलेंटियर्स ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल श्रम, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, महिला उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, लोगों को जानकारी दी गई कि वे सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में पहुँचकर अपने आपसी विवादों का त्वरित और निःशुल्क समाधान पा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके अलावा, लोगों को बताया गया कि वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 पर कॉल कर घर बैठे निःशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग के सचिव श्री गौरव खुराना द्वारा की जा रही है, जबकि संपूर्ण अभियान प्रधान जिला जज श्री रंजीत कुमार के देखरेख में संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में पुनाई पंचायत के पारा लीगल वॉलेंटियर करण कुमार दास विशेष रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों को विधिक अधिकारों की जानकारी दी। अभियान के तहत जिले के अन्य प्रखंडों में भी आगामी दिनों में इसी तरह की जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।