घायल महिला का इलाज आईजीएच में, पांच दिन से है कोमा में
चाईबासा
गुवा रामनगर के रहने वाले महिला नविज़न खातून को पड़ोस में ही रहने वाले अली खान ने महिला के सिर पर लाठी से मारकर घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में महिला कोमा में चली गई. चिकिसकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आईजीएच राउरकेला रेफर कर दिया.
इस दौरान घटना के संबंध में महिला के 21 वर्षीय बेटा मोहम्मद अमन पिता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि 19 जून को उसकी मां नविज़न खातून अपने घर के बाहर बैठी थी. तभी मेरे पड़ोसमें रहने वालें एक व्यक्ति जिसका नाम अली खान है. उसने मेरी मां को गंदी-गंदी गालियां देता रहा. तभी मां ने इसका विरोध किया तो अली खान ने पास में रखे एक लाठी को उठाकर मां के सिर पर ज़ोरदार प्रहार कर दिया. सर में लाठी लगने से सर फट गया और सिर से काफी खून निकलने लगा. तुरंत ही उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह दुर्घटना 19 जून की है. इस दुर्घटना से मेरी मां कोमा में चली गई है जो अभी तक उसे होश नहीं आया है.
इस घटना को लेकर अली खान के विरोध गुवा थाने में लिखित मामला दर्ज कराया गया है. जहां थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. गुवा थाना में कांड संख्या 17/2024 के तहत मामला दर्ज की गई है.