HomeBlogचंद्रपुरा: दादी के हत्या के आरोप में रिस्ते का पोता गिरफ्तार, भेजा...

चंद्रपुरा: दादी के हत्या के आरोप में रिस्ते का पोता गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चंद्रपुरा: दादी के हत्यारे रिस्ते का पोता गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चन्द्रपुरा 

चंद्रपुरा थाना अन्तर्गत बंदियों में एक 50 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई थी। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी रोहित महतो को गिरफ्तार कर लिया  है। इसकी जानकारी बेरमो एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि 1 जून को डायन होने की आशंका में पड़ोसी रोहित महतो ने रिस्ते में दादी को गैता से मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद चंद्रपुरा थाना में मृतक के पति ने मामला दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद्रपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि 1 जून की सुबह सात बजे चमेली देवी अपनी पोती के साथ खेत की ओर गई थी। उसी समय रोहित महतो जो रिस्ते में पोता लगता है ने पीछे से पहुंचा और धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला की पोती ने घटना की जानकारी घर वालों को दी। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तब उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसके बाद चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके परिजन बीमार रहते थे। उन्हें अंदेशा था कि मृतिका डायन है और कुछ कर दिया है, जिसके कारण उसके परिवार के लोग बीमार रहते हैं। इसी कारण उसकी हत्या कर दी।

छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पु०अ०नि० महावीर उराँव, चस०अ०नि० माधो टुडू, अजमत हुसैन शामिल थे। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!