Homeबोकारोचतरोचट्टी पंचायत में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन

चतरोचट्टी पंचायत में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन

चतरोचट्टी पंचायत में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन
गोमिया

चतरोचट्टी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कतवारी में गुरुवार) को पंचायत मुखिया महादेव महतो की उपस्थिति में एक विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रजापति ने जानकारी दी कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कतवारी को “बेस्ट परफॉर्मिंग स्कूल” के रूप में चयनित किया गया है। यह उपलब्धि विद्यालय को पाँच प्रमुख बिंदुओं के आधार पर प्राप्त हुई है, जिनमें—
उच्च नामांकन, छात्रों की बेहतर उपस्थिति, शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता, आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम, प्रधानमंत्री पोषण योजना का बेहतर क्रियान्वयन शामिल हैं।
प्रधानाध्यापक ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को देते हुए उनके निरंतर सहयोग और परिश्रम की सराहना की।
इस अवसर पर मुखिया महादेव महतो ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे पंचायत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में हीरामन महतो, पंकज महतो, सलीम अंसार, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल थे। मुखिया महादेव महतो द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया और सभी ने मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!