चतरोचट्टी पैक्स चुनाव: कौलेश्वर अध्यक्ष और उमेश प्रसाद उपाध्यक्ष निर्वाचित
गोमिया
चतरोचट्टी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव में बुधवार को सम्पन्न मतदान में कुल 82 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर कौलेश्वर रविदास ने जीतलाल महतो को एक वोट से हराकर जीत दर्ज की। कौलेश्वर को कुल 40 मत मिले, जबकि जीतलाल महतो को 39 मत प्राप्त हुए। तीन मत रद्द घोषित किए गए।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर उमेश प्रसाद केशरी ने जलेश्वर महतो को तीन मतों से पराजित किया। उमेश प्रसाद को 41 और जलेश्वर को 38 मत प्राप्त हुए।
चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। बीसीओ गोमिया विजेंद्र कुमार एवं चुनाव प्रभारी श्याम कुमार की देखरेख में मतदान संपन्न हुआ। मुखिया महादेव महतो तथा पेटवार बीसीओ जयप्रकाश की उपस्थिति में मतगणना संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र थाना से एसआई हेमरम मौजूद रहे।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। शुभकामनाएं देने वालों में भगवान दास, सुंदर रविदास, डालचंद महतो, नवल किशोर सिंह, रंजीत केशरी, रोहित पटेल, मो. हाफिज, एनुल अंसारी, मो. कलाम, बालेश्वर सिंह, रामचंद्र सिंह, परमेश्वर महतो और बंशी रविदास प्रमुख रूप से शामिल रहे।