चाईबासा: अनिश्चित कालीन आंदोलन पांचवें दिन जारी, किया पुतला दहन
चाईबासा/ सिद्धार्थ पांडेय
चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) में सेल की गुवा खदान में सेलकर्मियों और ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालीन स्लो डाउन आंदोलन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में, लगातार पांचवे दिन जारी रहा. सोमवार को आंदोलनकारियों ने कार्यपालक निदेशक जयदीप दास गुप्ता का पुतला दहन किया और प्रबंधन विरोधी नारे लगाए.
आंदोलनकारियों ने राम मंदिर प्रांगण से पैदल रैली निकालकर गुवा खदान के जनरल ऑफिस तक पहुंचकर पुतला दहन किया. इसके बाद संयुक्त यूनियन ने घोषणा की कि अगर उनकी चार सूत्री मांगें पूरी नहीं हुईं, तो गुरुवार से अनिश्चितकालीन चक्का जाम और गुवा सेल की आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी जाएगी.
मजदूरों की मुख्य मांगें हैं:
1. एस-3 ग्रेड के 18 सेलकर्मियों को, जिन्हें हाल ही में बाहर से नियुक्त कर गुवा भेजा गया था, तत्काल वापस भेजना।
2. ठेका मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन और सुविधाएं।
3. सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के आश्रितों को खदान में नौकरी देना।
4. गुवा खदान में 500 पदों पर सारंडा के गांवों और गुवा के निवासी बेरोजगारों को शत-प्रतिशत नौकरी देना.
संयुक्त यूनियन में शामिल संगठनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ, सीटू और झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं. आंदोलन के चलते प्रबंधन को अब तक लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.