चाईबासा: डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम से एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा
सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा
भारतीय मजदूर संघ गुवा कार्यालय में शिक्षाविद्, चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने की. भाजपा नेता शंभू पासवान, आर. के. प्रधान एवं समीर पाठक के नेतृत्व में पुण्यतिथि मनाई गई. इस कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता श्रद्धा और सम्मान से शामिल हुए.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम जब भी सामने आता है, तो एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है. उन्हें जनसंघ का संस्थापक माना जाता है, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी. वे एक देश, एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्प के अग्रदूत के रूप में भी जाने जाते हैं. भारत के विकास में भी उनका बड़ा योगदान है.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने देश की आजादी से पूर्व एवं बाद की स्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए. कहा कि देश के लोग पहले अंग्रेजों के कारण दोहरी अर्थात द्वैध नीति नागरिकता की स्थिति में थे. उनके विचारों पर अमल करते भाजपा ने धारा 370 को बदला है. भाजपा के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हर भारतीय दोहरी नीति से मुक्त है.
इस कार्यक्रम में कैलाश दास, नरेश दास, प्रफुल्ल महाकुड, विनय दास, तरुण पान, मुकेश लाल, राजू कैवर्त, सागर दास, राकेश झा और अन्य कई लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई.