Homeजमशेदपुरचाईबासा: संयुक्त यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस, चार सूत्री मांग को लेकर...

चाईबासा: संयुक्त यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस, चार सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत हैं मजदूर

चाईबासा: संयुक्त यूनियन ने निकाला मशाल जुलूस, चार सूत्री मांग को लेकर आंदोलनरत हैं मजदूर

सिद्धार्थ पाण्डेय, चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)

चाईबासा: गुवा खदान में चल रहे अनिश्चितकालीन स्लो डाउन आंदोलन के सातवें दिन संयुक्त यूनियन ने मशाल जुलूस निकाला. बुधवार की शाम राम मंदिर से जनरल ऑफिस, गुवा तक निकाले गए इस जुलूस में विभिन्न यूनियनों के दर्जनों मजदूर नेता, मजदूर और ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे. सभी ने एक स्वर में गुवा प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए और अपनी चार सूत्री मांगें पूरी करने की मांग की, जिसमें खदान से प्रभावित गांवों और गुवा के 500 स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग प्रमुख थी.

स्लो डाउन आंदोलन चार जुलाई से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में सेल की गुवा खदान में संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी और ठेका मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. आंदोलन से एक दिन पूर्व, तीन जुलाई को मधु कोड़ा के नेतृत्व में जनरल ऑफिस का घेराव और प्रदर्शन किया गया था, लेकिन प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल रही, जिसके बाद खदान में स्लो डाउन आंदोलन शुरू किया गया.


मजदूर नेता राजेश कोड़ा ने कहा कि मजदूरों के हित में निर्णय लेना सेल गुवा प्रबंधन के लिए अनिवार्य है. उन्होंने कहा, “मजदूर हित सर्वोपरि है. मजदूर का विरोध करके सेल प्रबंधन कभी भी आगे नहीं जा सकती है. अतः मजदूरों को साथ लेकर चलना जनहित और न्याय हित में अनिवार्य है.

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा गुरुवार को गुवा स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे. वहां खदान के सभी मजदूरों को अपनी हाजिरी बनाकर सुबह 11 बजे पहुंचना है. इस बैठक में आंदोलन को तेज करने संबंधी बड़ी घोषणा करने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!