चाईबासा: समारोह पूर्वक दी गई प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक को विदाई
चाईबासा: नोवामुंड़ी प्रखंड के गुवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीमचंद महतो को विदाई समारोह के दौरान भावभीनी विदाई दी गई. इस आयोजन में बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर महतो का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पार्षद नोवामुंडी भाग एक की देवकी कुमारी की अध्यक्षता में सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया गया.
स्कूल की शिक्षिका रजनी नायक ने नीमचंद महतो की जीवनी पर प्रकाश डाला, बताते हुए कहा कि महतो एक ऐसे प्रधानाध्यापक थे जो घर-घर जाकर शिक्षा का प्रसार करते थे और बच्चों की आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाते खुलवाने में हो रही परेशानियों को तुरंत हल करते थे. महतो ने हमेशा बच्चों के सर्टिफिकेट बनवाने में अग्रणी भूमिका निभाई और प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाकर सभी बच्चों के दस्तावेज बनवाए.
नीमचंद महतो ने अपने विदाई संदेश में कहा कि वे स्कूल से विदा ले रहे हैं, लेकिन सभी के दिलों में हमेशा साथ खड़े रहेंगे. इस मौके पर गुवा पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के सभी स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शॉल ओढ़ाकर और गिफ्ट देकर महतो का सम्मान किया.
डीएवी गुवा के शिक्षक एस के पाण्डेय, सुखदेव प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। देवकी कुमारी ने नीमचंद महतो को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मंच का संचालन प्रभारी शिक्षक राजेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव प्रधान ने किया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे. शिक्षक-शिक्षिकाओं में किरण सिन्हा, इंद्राणी वर्मा, तिलक वर्षा, नूतन सुंडी, कुमुद, प्रीति, राज किशोरी, ललिता, ऋचा मलाई महापात्रा और अन्य ने कार्यक्रम में भागीदारी दिखाई. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने लोक नृत्य का प्रदर्शन किया, जिसमें सभी एकजुट होकर नृत्य करते नजर आए। स्थानीय लोगों में संगीता पाण्डेय, सोनी झा, आर्यन झा, भूलेन, अनुकरण बारला, संजय टोप्पो, रीता मन्नाव और अन्य शामिल थे.