Homeजमशेदपुरचाईबासा: सेम्पलिंग का काम करने वाला युवक क्वार्टर में फंदे से लटका...

चाईबासा: सेम्पलिंग का काम करने वाला युवक क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा: सेम्पलिंग का काम करने वाला युवक क्वार्टर में फंदे से लटका हुआ मिला, जांच में जुटी पुलिस

गुवा (चाईबासा)

चाईबासा जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत फेरो एलोयज प्लांट के कॉलोनी क्वार्टर में एक युवक फंदे पर लटका हुआ मिला. मृतक बरिया थाना क्षेत्र नंदपुर ग्राम निवासी मंगलू प्रधान का 26 वर्षीय पुत्र अच्युत प्रधान बताया गया. मृतक एसके मित्रा नामक फर्म के तहत टाटा स्टील फेरो मैंगनीज प्लांट में सैंपलिंग के काम करता था. अच्युत एफएमपी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 2 जे 19 में रहता था. गुरुवार सुबह जब वह नहीं जगा तो उसे फोन किया गया. फोन भी नहीं रिसीव नहीं किया तब उनके साथियों ने कंपनी में कार्यरत सुरक्षा कर्मी को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर गया. वहां देखा कि अच्युत प्रधान पंखे से लटका हुआ है. आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. घटना की सूचना जोड़ा पुलिस को दी गई. पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular