चाईबासा: स्कार्पियो ने नाबालिक को ठोकर मारकर हुआ फरार
सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम )
नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार की सुबह एक लाल रंग की स्कार्पियो ने साढ़े तीन वर्षीय नाबालिक सिलोंती चाम्पिया को टक्कर मार कर फरार हो गया। टक्कर लगने से नाबालिक लड़की तीन मीटर दूर जाकर गिरी। पड़ा। उसके सर पर गंभीर चोट लगी है। तुरंत ही उसके माता पिता ने गुवा सेल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसके सर में तीन टांके लगाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने लाल रंग की स्कॉर्पियो को काफी पीछा किया, परंतु वह काफी तेज गति से फरार हो गया। घटना के संबंध में नाबालिक बच्ची के पिता बुधराम चाम्पिया ने बताया कि मनोहरपुर से गुवा आने वाले बस को देखने के लिए तीन वर्षीय बेटी घर से बाहर निकलकर सड़क में जैसे ही पहुंची थी कि ठीक उसी समय गोवा की ओर से मनोहरपुर जा रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेज गति से आते हुए धक्का मार फरार हो गया।