चार महीने की बकाया मजदूरी को लेकर 54 मजदूरों ने की बैठक, जताया आक्रोश
बोकारो थर्मल
डीवीसी बोकारो थर्मल के नूरीनगर स्थित ऐश पौंड में कार्यरत 54 मजदूरों ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की। मजदूरों ने बताया कि बेरमो कोयलांचल हाईवा ऑनर एसोसिएशन द्वारा 15 जुलाई से डीवीसी की छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए जाने के बाद से उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।
मजदूरों ने बताया कि चार महीनों से वे बेरोजगार हैं, जिससे उनके परिवारों की आजीविका और बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में डीवीसी प्रबंधन और बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मजदूरों के हित में कई निर्णय लिए गए थे, जिनमें मजदूरी भुगतान, पहचान पत्र जारी करना, ईपीएफ की सुविधा और डीवीसी टेंडर में मजदूरों के नाम अंकित करना शामिल था। बावजूद इसके, अब तक किसी भी निर्णय पर अमल नहीं हुआ है।
मजदूरों ने कहा कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीवीसी चेयरमैन एस. सुरेश से मुलाकात कर समाधान का आग्रह किया था, जिस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया था कि मजदूरों को एमसी आरसी में रखा जाएगा। परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि चार महीने की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो डीवीसी की छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होंने डीवीसी प्रबंधन और कंपनी से तुरंत हस्तक्षेप कर बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है।
