चोरों के आंतक से सीसीएल प्रबंधन परेशान, ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी की घटनाएं जारी
सुरक्षा गार्ड बेबस, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
गोमिया
सीसीएल सवांग गोविंदपुर कोलियरी क्षेत्र में चोरों का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात एक बार फिर चोरों ने बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। गोमिया थाना क्षेत्र के गैरवाडीह गांव स्थित मैगजीन के पास लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कीमती कॉपर कॉइल की चोरी कर ली गई।
घटना के दौरान सीसीएल के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे, लेकिन चोरों की संख्या अधिक और दबंग प्रवृत्ति के कारण उन्हें जान बचाकर पीछे हटना पड़ा। चोरों ने सुरक्षा गार्डों को घेरकर मारने की कोशिश की, जिससे गार्ड निहत्थे होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस को सूचना देकर पीछे हट गए। जब तक पुलिस पहुंची, चोर फरार हो चुके थे।
गौरतलब है कि गैरवाडीह गांव पिछले एक महीने से अंधेरे में था और 24 जुलाई को ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई थी। लेकिन एक बार फिर चोरों ने ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाकर गांव को अंधेरे में धकेल दिया है।
स्थानीय लोगों और सीसीएल प्रबंधन के अनुसार, यह घटना कोई पहली नहीं है। इससे पहले भी सवांग के फिल्टर प्लांट, पीओ कार्यालय के पास पुराने गार्ड रूम, और क्वारी क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर से कॉपर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
सीसीएल प्रबंधन लगातार हो रही इन घटनाओं से परेशान है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि चोर पहले इलाके की बिजली काट देते हैं, फिर आराम से ट्रांसफॉर्मर खोलकर कॉपर कॉइल निकाल ले जाते हैं।
बेरमो डीएसपी हर महीने अपराध नियंत्रण को लेकर बैठकें करते हैं, लेकिन जमीन पर उसका असर नजर नहीं आ रहा। ग्रामीणों ने मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त किया जाए और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।