छोटन राम के सपनों को पूरा करने का संकल्प, गोमिया में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गोमिया
साड़म हरिजन टोला निवासी, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी छोटन राम के निधन पर मंगलवार को गोमिया बैंक मोड़ स्थित पंचायत भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अम्बेडकर समिति गोमिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उनके योगदान को याद करते हुए उनकी अंतिम इच्छाओं को पूरा करने का संकल्प लिया गया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता गोमिया डिग्री कॉलेज के प्रो. मनोहर मांझी ने की, जबकि संचालन मदन रविदास ने किया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि छोटन राम जी की इच्छा थी कि गोमिया में अंबेडकर भवन का निर्माण हो। उनकी इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए राज्य के मंत्री एवं गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद को पहले ही मांग पत्र सौंपा गया है। अब उनसे आग्रह किया जाएगा कि भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए।
वक्ताओं ने बताया कि छोटन राम के नेतृत्व में गोमिया में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। वे अंबेडकर समिति गोमिया के संस्थापक अध्यक्ष थे और लंबे समय तक शिक्षा एवं समाज सुधार के क्षेत्र में सक्रिय रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि छोटन राम का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उनके निधन से दलित समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
मौके पर सीपीएम नेता रामचंद्र ठाकुर, राकेश कुमार, मुखिया बंटी उरांव, अंबेडकर समिति गोमिया के सचिव अनंत दास, गंदौरी राम, बद्री पासवान, शंकर पासवान, रेवत रविदास, रवि शंकर पासवान, कोलेश्वर रविदास, रविंद्र बौद्ध, छोटन बौद्ध, रमेश बौद्ध, धर्मनाथ, गोविंद राम, हेमलाल राम, सुधीर कुमार, शंभु यादव, बुधन राम, कोलेश्वर तुरी, तोपचांची के छोटन मास्टर समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।